नई दिल्ली, जून 19 -- हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड विडा (Vida) एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह नया स्कूटर Vida VX2 है, जो 1 जुलाई 2025 को लॉन्च होने वाला है। खास बात ये है कि विडा (Vida VX2 एक खास सब्सक्रिप्शन मॉडल पर पेश किया जाएगा, जिससे इसे खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता और आसान हो जाएगा। यह भी पढ़ें- अब गजब के कलर ऑप्शन में मिलेगी ट्रॉयम्फ की सबसे सस्ती बाइक, कीमत मात्र Rs.2.05 लाखक्या है Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल? Vida VX2 को Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल पर लाया जा रहा है, जिसका मतलब है कि ग्राहक बैटरी को खरीदने की बजाय किराए पर ले सकेंगे। इससे स्कूटर की अपफ्रंट कीमत काफी कम हो जाएगी। ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान में से चुनाव कर सकेंगे। पेट्रोल भरो और चलो क...