जहानाबाद, सितम्बर 20 -- काको, निज संवाददाता। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर नूरानी ने शुक्रवार को प्रखंड के पखनपुरा ग्राम निवासी मृतक सब्जी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मुआवजा और अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शकील अहमद, जदयू नेता मुर्तजा अंसारी, जदयू काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी और जदयू जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार बिकु सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते बुधवार को काको बाजार में चूंगी वसूली के दौरान हुए विवाद में संवेदक...