बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में मुफ्त की सब्जी तोड़ने से मना करना युवक को भारी पड़ गया। पैलानी थाने के ग्राम लसड़ा निवासी नायक सिंह पुत्र रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र नायक सिंह, जितेंद्र सिंह पुत्र नायक सिंह, छोटू बाबा पुत्र रामचंद्र सिंह शराब के नशे में धुत होकर आए और राजकुमार सिंह पुत्र मुड़िया सिंह के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित राजकुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि शाम को चाय पी रहा था। उसी समय गांव के उक्त चार लोग आए और लाठी-डंडे से मारने लगे। थाना प्रभारी ने तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...