गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- विजयीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के एक युवक की बाइक चोरी हो गई। घटना 8 अक्टूबर शाम करीब 6 बजे की है। शिवकुमार भगत ने बताया कि वह माड़र घाट स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। जब वापस लौटे तो बाइक गायब थी। चारों तरफ खोजबीन करने के बाद उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने भी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...