सोनभद्र, जून 7 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शनिवार को म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत म्योरपुर, खैराही, रासपहरी और रनटोला में किसानों के साथ वैज्ञानिकों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में आईजीबीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.सुदर्शन, डॉ.केशव गौतम और वाराणसी से आए डॉ.आर भारद्वाज प्रधान वैज्ञानिक ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें सब्जी की खेती करने के लिए जागरूक किया। कहा कि आप अपनी सब्जियों को विश्व बाजार में ले जाये और उन्नतशील खेती करें। बेल, बेर, करौंदा, मीठी नीम आदि उगाकर अपनी आय को किसान दोगुना कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने, मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए हरी खाद एवं गोबर की खाद का प्रयोग करने पर जोर दिया। कहा कि जैविक उत्पा...