भागलपुर, अगस्त 14 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए सबौर प्रशासन के द्वारा 29 जगह पर कम्युनिटी किचन चलाई जा रही है। वहीं तीन जगह पर बाढ़ राहत शिविर की व्यवस्था की गई। प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर ममलखा फरका खानकित्ता लैलख परघड़ी बैजलपुर रजंदीपुर बरारी चंदेरी सहित अन्य गांव पंचायत में गंगा के बाढ़ का पानी पूरी तरह फैला हुआ है। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि 29 जगह पर कम्युनिटी किचन, तीन जगह पर बाढ़ राहत शिविर और 22 नाव के परिचालन की व्यवस्था करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...