भागलपुर, सितम्बर 17 -- सबौर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार झा ने वी.वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान में चार दिवसीय रिसर्च कोर्स ऑन लेबर इश्यूज पूरा करने पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. मयंक वत्स को बधाई दी और सम्मानित किया। डॉ. मयंक वत्स ने भी नए प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार झा का अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में कॉलेज नई ऊंचाइयों को छूएगा। डॉ. मयंक वत्स ने बताया कि चार दिवसीय कोर्स में विभिन्न रिसर्च मेथड्स, क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव रिसर्च, वैलिडिटी रिसर्च, आर सॉफ्टवेयर, एसपीएसएस सॉफ्टवेयर और डिजिटल लेबर सर्विसेज पर प्रशिक्षण दिया गया। नेल्सन आई क्यू के डॉ. गौरव सिंह ने बिग डेटा एनालिसिस, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. ए.जे. मैतैई ने स्टैटिस्टिकल टूल्स और डेटा एनालिसिस, वी.वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम...