भागलपुर, जनवरी 15 -- सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिजन टोले राजपुर में पुत्र के द्वारा अपने पिता की डंडे से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।पीटाई से घायल होने के बाद पुलिस को सूचना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करें घटना बुधवार की बताई जा रही है जिसके बाद के पिता को माथे में चोट लगने से घायल हो गया।घायल की पहचान राजपुर गांव निवासी शंकर हरिजन के रूप में की गई है। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और घायल को सबौर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया। घायल की पत्नी ने बताया कि उसके पुत्र व दो-तीन लोगों ने मिलकर मामूली घरेलू विवाद होने के बाद डंडे से पीट दिया जिससे माथे में चोट लगने से घायल हो गया। इधर घटना को लेकर सबौर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...