भागलपुर, अक्टूबर 9 -- सबौर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख लोदीपुर पंचायत स्थित लालूचक अंगारी निवासी डॉ. सुमन कुमार वाजपेयी का निधन बुधवार को हो गया। भाजपा नेता प्राणिक वाजपेयी ने कहा कि वह 80 वर्ष के थे, पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में लोदीपुर पैक्स के अध्यक्ष सह पूर्व उपप्रमुख प्रदीप कुमार, पूर्व मुखिया छगुरी शर्मा, पूर्व प्रमुख आरती यादव, भाजपा नेता समाजसेवी दीपक सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...