नई दिल्ली, जून 2 -- स्मार्टफोन कंपनियां डिवाइसेज की बैटरी पर काफी फोकस कर रही है। बीते कुछ दिनों में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी वाले फोन्स की भी मार्केट में एंट्री हुई है। ऑनर ने तो कुछ दिन पहले 8000mAh की बैटरी वाले फोन ऑनर पावर को भी लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने फोल्डेबल फोन में भी बड़ी बैटरी देने की तैयारी कर रही है। एक लेटेस्ट लीक के अनुसार ऑनर अपने नए फोल्डेबल फोन Honor Magic V5 में 6100mAh की बैटरी देने वाली है। टिपस्टर पांडा इज बाल्ड से जब एक यूजर ने पूछा कि क्या ऑनर मैजिक V5 की बैटरी वीवो X फोल्ड 5 से बड़ी होगी, तो इसके जवाब में टिपस्टर ने 'Big 100' रिप्लाई किया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑनर V5 मैजिक की बैटरी वीवो X फोल्ड 5 से 100mAh बड़ी होगी। वीवो X फोल्ड 5 इसी महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी...