नई दिल्ली, अगस्त 12 -- आजादी का त्योहार स्वतंत्रता दिवस के तौर पर 15 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा और इस मौके पर एक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म की ओर से सभी को एकदम फ्री ऐक्सेस देने की घोषणा की गई है। यह खास ऑफर लेकर आया है JioHotstar जिसके सारे शोज और वेब सीरीज अब यूजर्स को फ्री में देखने का मौका दिया जा रहा है। आइए बताएं कि इसका फायदा किन्हें मिलेगा। JioHotstar पर यूजर्स को 15 अगस्त को बिना किसी तरह का भुगतान किए वीडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलेगा। इस तरह यूजर्स को एकदम फ्री सब्सक्रिप्शन दिया गया है। इसकी घोषणा कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले की है और इसके लिए यूजर्स को बैनर दिखाए जा रहे हैं। इन बैनर्स में 'प्राउड इंडियन, प्राउडली फ्री' टैगलाइन के साथ 'All Free' लिखा हुआ है। यह भी पढ़ें- Rs.40 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट फोन? OnePlus स...