नई दिल्ली, अगस्त 12 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Perplexity AI ने टेक वर्ल्ड को चौंकाते हुए दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का Unsolicited ऑल-कैश ऑफर पेश किया है। गजब की बात है कि यह गूगल क्रोम की अनुमानित 15-17 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू से लगभग दोगुना है। यानी AI कंपनी क्रोम को डबल प्राइस पर खरीदना चाहती है। अरविंद श्रीनिवास की AI कंपनी Perplexity पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है। इस साल जनवरी में कंपनी ने TikTok US के साथ मर्जर का प्रपोजल दिया था, जिससे अमेरिका की चीनी ओनरशिप वाली कंपनियों से जुड़ी चिंताओं का समाधान निकाला जा सके। अब क्रोम को खरीदने की कोशिश से Perplexity को 3 अरब से ज्यादा यूजर्स तक सीधी पहुंच मिल सकती है, जो AI सर्च रेस में उसे बड़ा फायदा देगा। यह भी पढ़ें- AI की दुनिया क...