गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर की पांच सड़कें नवंबर 2026 तक 15 माह में स्मार्ट बनाई जाएंगी। रविवार को 53.68 करोड़ रुपये से 4000 मीटर लम्बी इन सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संयुक्त सर्वेक्षण हुआ। सर्वेक्षण में यूपीपीसीएल, नगर निगम, जलकल, जीडीए, जियो, बीएसएनएल, ट्रेफिक पुलिस, ठेकेदार, परामर्शदाता सभी शामिल हुए। निर्णय लिया गया कि छात्रसंघ चौक से आंबेडकर चौक, आंबेडकर चौक से शास्त्री चौक तक के मार्ग को प्राथमिकता पर लेते हुए निर्माण कार्य आरंभ होगा। सीएम ग्रिड फेज-2 में कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 0.78 किमी, शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक 2.37 किमी, शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा हो...