नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Google Pixel फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अब नेक्स्ट जनरेशन पिक्सेल फोन को बनाने में जुट गई है। हाल ही में Google Pixel 10a की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिससे एक हिंट मिल गया है कि अपकमिंग पिक्सेल फोन का लुक कैसा होने वाला है। अफवाह है कि Google Pixel 10a को Pixel 9a के सक्सेसर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। हालांकि इसके लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन अब हमें इसकी पहली झलक देखने को मिल गई है कि यह कैसा दिख सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित हैंडसेट का डिजाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में अपरिवर्तित रहेगा, जिसमें फ्लश कैमरा मॉड्यूल वाला प्लास्टिक रियर पैनल शामिल है। Pixel 10a का साइज भी लगभग Pixel 9a जैसे ही होने की खबर है।Google Pixel 10a की तस्वीरें लीक एंड्रॉयड हेडलाइंस ने टिप्स्टर OnLeaks के साथ मि...