मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में दीक्षांत समारोह में सबसे पहले कॉमर्स के टॉपर्स को मेडल पहनाया जाएगा। इसके बाद एजुकेशन, होम्योपैथी, मानविकी, मैनेजमेंट, साइंस और सोशल साइंस के टॉपर्स को मेडल प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में होम्योपैथी को छोड़कर पीएचडी के अभ्यर्थियों को भी डिग्री बांटी जाएगी। 25 अगस्त को आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को सुबह से शाम तक विवि में कुलपति के नेतृत्व में समीक्षा बैठक के साथ ही समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने विश्वविद्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम के रंग-रोगन से लेकर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। आयोजन को लेकर जम्मू कश...