नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में लिविंग डोनर लिवर प्रत्यारोपण (एलडीएलटी) करके पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने वर्ष 2024 में पांच हजार लिवर प्रत्यारोपण किए हैं। एयरोसिटी में लिवर ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह जानकारी साझा की गई। 20 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में दुनियाभर के प्रमुख विशेषज्ञ एकत्र हुए हैं। सम्मेलन में विशेषज्ञों ने बताया कि ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन (जीओटीडी) और नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइज़ेशन (एनओटीटीओ) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 200 से ज्यादा सक्रिय लिवर ट्रांसप्लांट केंद्र हैं। वर्ष 2024 में इनमें लगभग 5000 लिवर सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किए गए हैं। इस क्षेत्र में विश्वस्...