धनबाद, अगस्त 20 -- अमित वत्स/ धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं पर अब झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) रांची की नजर रहेगी। अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या में कैसे कमी आए प्रयास कार्यक्रम के तहत इसपर फोकस किया जा रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि सबसे कम उपस्थिति वाले जिले के 50 स्कूलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे विद्यालयों में बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी सीआरपी विशेष भ्रमण करेंगे। जेसीईआरटी ने जारी आदेश में कहा है कि सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अनामांकित एवं छीजित बच्चों का नामांकन तथा उनकी नियमित उपस्थिति व ठहराव के लिए प्रयास कार्यक्रम संचालित है। धनबाद प्रयास कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर एपीओ शंभुदत्त मिश्रा को बनाया गया है। जिला समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय को टा...