बांका, सितम्बर 10 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को सबलपुर पंचायत स्थित मनरेगा भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने जमीन संबंधी मामलों के आवेदन लेकर पहुंचे।शिविर का संचालन पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह एवं राजस्व कर्मचारी शशि कुमार की अगुवाई में किया गया।ग्रामीणों ने जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार, नामजद-खतियान,सीमा-परीक्षण,जमाबंदी मिलान समेत कई तरह के आवेदन दिए। इस दौरान कुल 387 रैयतों ने आवेदन जमा किया,जिससे कैंप परिसर में सुबह से ही लंबी कतार लगी रही और भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष शिविर का निरीक्षण करने के लिए बाराहाट सीओ विकास कुमार भी पहुंचे। उन्होंने कैंप में उपस्थित रैयतों से बातचीत की और राजस्व महाअभियान क...