छपरा, सितम्बर 7 -- सबलपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौघरवा टोला के समीप फिर शुरू हो गया भीषण कटाव एडीएम,एसडीओ व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किया कटाव स्थल का निरीक्षण इलाके के लोग दहशत में, कटाव निरोधी कार्य शुरू फोटो- 15- सोनपुर के सबलपुर दियारा के पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के समीप नौ घरवा टोला के समीप गंगा नदी से हो रहा कटाव पेज तीन की लीड सोनपुर , संवाद सूत्र। सोनपुर में गंगा - गंडक नदी के जल स्तर में पुन: धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पंचायत में फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । वहीं दूसरी ओर सबलपुर उत्तरी पंचायत व पश्चिम पंचायत में गंगा नदी के किनारे बसे महुआ बाग के नौघरवा टोला में शनिवार की रात लगभग 10 बजे अचानक भीषण कटाव शुरू हो गया । इस कटाव से वहां के लगभग तीन दर्जन झोपड़ीनुमा घर नदी मे विलीन हो गए। ...