बांका, दिसम्बर 18 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। सबलपुर पंचायत में बुधवार को पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण देखने को मिला। मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की तीसरी ग्राम सभा का आयोजन मनरेगा भवन में किया गया,वहीं इसी अवसर पर राशन कार्ड शिविर भी लगाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम सभा के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की नई-नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा ग्रामीणों से सुझाव एवं आवेदन प्राप्त किए गए। राशन कार्ड शिविर में 26 नए राशन कार्ड के आवेदन तथा 16 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए,जिसे प्रशासनिक टीम द्वारा विधिवत दर्ज किया गया। मुखिया ने कहा कि ग्राम सभा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए जनभ...