छपरा, सितम्बर 11 -- बस्ती वालों में मचा हुआ है हड़कंप सोनपुर में धीरे- धीरे बढ़ रहा है गंगा नदी का जल स्तर चल रहा है कटाव निरोधी कार्य सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे- धीरे पर लगातार वृद्धि हो रही है। सबलपुर चारों पंचायतों समेत दियारा क्षेत्र के नीचले इलाके में फिर बाढ़ का पानी फैल गया है। उधर सबलपुर उतरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौघरवा टोला के समीप गुरूवार की अहले सुबह 05. 30 बजे गंगा नदी की तेज धार से अचानक भीषण कटाव शुरू हो गया। देखते ही देखते ईंट और झोपड़ीनुमा लगभग आधे दर्जन घर गंगा नदी में विलीन हो गए। बार- बार हो रहे भीषण कटाव से आस- पास के बस्ती वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बाढ़ और कटाव की पीड़ा झेल रहे वहां के लोग काफी डरे- सहमें तथा दहशत में हैं। कटाव पीड़ित परिवार अपने घर के सभी आवश्यक सामान ...