सराईकेला, जून 16 -- खरसावां। रजो संक्रांति पर खरसावां के देहरीडीह गांव में छऊ नृत्य सह रात्रि मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से छऊ के विविध रंग को रेखांकित किया। ढोलक, नगाड़े व शहनाई की धुन पर कलाकारों ने लय से लय मिला कर भंगिमाओं के सहारे नृत्य के भाव को प्रकट किया। कलाकारों ने राधा कृष्ण, माया साबरी व हर-पार्वती नृत्य पर जम कर वाहवाही बटोरी। वहीं, शिकारी परंपरा पर आधारित सबर नृत्य को भी दर्शकों ने सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...