मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में नल जल योजना की गड़बड़ी को लेकर हर बार बैठक में हंगामा होता है। इसके बाद नल जल योजना से जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने को लेकर गंभीरता दिखाई जाती है। लेकिन, उन पुरानी योजनाओं की याद निगम प्रबंधन को नहीं आती है, जिनमें ठेकेदार सिर्फ सबमर्सिबल पंप लगाकर गायब हो गए। उन्होंने ना तो बिजली कनेक्शन लिया और ना पाइपलाइन बिछायी। पांच वार्डों के पार्षदों की शिकायत के बाद हमेशा की तरह फिर से इन वार्डों में नये सिरे से पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर निगम प्रबंध से जुड़े अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने कहा कि वे संबंधित फाइल को देखने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। वहीं, नगर आयुक्त के बाहर रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा ...