साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत घर-घर नल से जल की आपूर्ति पिछले सात माह से ठप है। इसका मुख्य कारण इंटेक वेल में लगे मोटर का खराब होना बताया गया है। गौरीपुर में लगे डब्ल्यूटीपी वाटर टंकी की देखरेख नहीं होना भी इसकी एक मुख्य वजह है। डब्ल्यूटीपी की देखरेख के लिए अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्त स्वयं सेवकों के द्वारा कार्य नहीं करना भी बताया जा रहा है। देखरेख के अभाव में गौरीपुर डब्ल्यूटीपी में झाड़ी उग आया है। पेयजल व स्वच्छता विभाग के पास फंड का घोर अभाव है। इसके चलते मोटर की मरम्मति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों की शिकायत है कि 11 करोड़ की लागत से बनी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना वर्तमान में यहां के लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है। इसबीच विभाग के कनीय अभियंता दिलीप मंडल ने कहा कि इंटेक वेल का...