बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- सफेद हाथी: 3 माह पहले ओनामा पंचायत भवन का उद्घाटन, फिर भी लटका है ताला करोड़ों की लागत से बनी इमारत में बिजली है और जाने का रास्ता भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी भी नहीं शेखोपुरसराय , एक संवाददाता। प्रखंड की ओनामा पंचायत में बना पंचायत सरकार भवन प्रशासनिक उपेक्षा का जीता-जागता सबूत बन गया है। विडंबना यह है कि एक अक्टूबर 2025 को ही इसका उद्घाटन हो चुका है। लेकिन, इतने माह बीत जाने के बाद भी यहां से पंचायतवासियों को एक भी सरकारी सेवा नहीं मिल पायी है। करोड़ों की लागत से बना भवन धूल फांक रहा है। बिना बिजली कैसे हो काम: स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि भवन तो बन गया है। लेकिन, वहां तक जाने के लिए न तो एप्रोच रोड है और न ही बिजली। भवन के अंदर कर्मचारियों के बैठने के लिए ट...