संतकबीरनगर, जनवरी 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के देवरिया गंगा गांव के रहने वाले युवक को एक सफेदपोश के इशारे पर कुछ लोग जबरिया अपनी गाड़ी में बैठा कर सहजनवा उठा ले गए और पिटाई की। युवक के बेहोश हो जाने पर उसे नग्न कर वीडियो बनाए। बेहोशी की हालत में युवक को हाईवे पर लाकर सड़क किनारे मरा समझकर कर फेंक दिए। घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया। घायल युवक के छोटे भाई ने ऐसा आरोप मढ़ते हुए कोतवाली पुलिस को गुरुवार को तहरीर दी। देवरिया गंगा गांव के रहने वाले इंद्रशेखर कन्नौजिया पुत्र राम बेचन कन्नौजिया का आरोप है कि उसके बड़े भाई चंद्रशेखर कन्नौजिया पिछले 10 वर्षों से कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक रहने वाले एक सफेदपोश के साथ रहते थे। उसके भाई सफेदपोश के विश्वसनीय साथी थे। आरोप है कि सफेदप...