मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिलेवासियों का हवाई जहाज से सफर का सपना अब जल्द ही साकार हो सकेगा। रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच हुए समझौता को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है। अब एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बाद सफियासराय हवाई अड्डा से 19 सीट वाले छोटे विमान बड़े शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे। छोटे विमान की सेवा जिले में आरंभ होने के बाद जिलेवासी कम समय में बड़े शहरों का सफर तय कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में अब तक जिला प्रशासन को किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग हो जाने से जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत मुंगेर हवाई अड्डा...