कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल के डांडी गांव के समीप स्कार्पियो सवार को गांव के ही लोगों ने सफारी से आए लोगों ने जमकर मारापीटा था। घटना के दौरान पीड़ित का 50 हजार रुपया व मोबाइल भी गायब हुआ था। सरायअकिल पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डांडी (कनैली) निवासी सतीश कुमार सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह 13 अगस्त को एक पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपया कैश निकाला। इसके बाद वह अपनी स्कार्पियो से गांव के शिवभान के नलकूप के सामने पहुंचा। इसी दौरान सफारी से आए अंकित कुमार सिंह पुत्र दिलीप कुमार सिंह व रामराज प्रजापति व दो अन्य लोगों ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने मारपीट की। इससे उसको चोटें आई। सतीश का आरोप है कि घटना के दौरान उसकी स्कार्पियो से...