नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा। सेक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज प्रथम की आरडब्ल्यूए ने बुधवार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। आरडब्ल्यूए महासचिव कल्याण सिंह ने बताया कि श्रमिक कुंज प्रथम में 17 गलियां हैं। इसमें कम से कम 10 गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में कई बार प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत करते हुए समाधान की मांग की जा चुकी है। इसके बाद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...