लखनऊ, जून 8 -- नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान कचरे के ढेर से बीमारी की आशंका लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बकरीद के मौके पर नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के कई इलाकों में दो दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया, जिससे सड़क किनारे और मोहल्लों में कचरे के ढेर लग गए हैं। कानपुर रोड स्थित फीनिक्स मॉल के पास सब्जी मंडी क्षेत्र में कचरे का ढेर जमा हो गया है। नहर के किनारे भी गंदगी फैली हुई है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। भोला खेड़ा में भी कचरा का ढेर है। बारा बिरवा और जानकीपुरम विस्तार में भी यही हालात हैं। नीलमथा और मानसरोवर योजना में भी लोगों ने शिकायत की है कि पिछले दो दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया। वहीं, राजाजीपुरम और तालकटोरा रोड पर भी गंदगी फैलने की शिकायतें आई हैं। बताया जा रहा है कि बकरीद के चलते बड़ी संख्या म...