शामली, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक नगर पालिका स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संघ पदाधिकारियों ने नगर पालिका में सफाई कर्मियों की नियुक्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए और रोष व्यक्त किया। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व में यूनियन, नगर पालिका शासन व प्रशासन के बीच आपसी सहमति से यह तय हुआ था कि शहर के गरीब, योग्य और मेहनती व्यक्तियों को ही सफाई कार्य पर रखा जाएगा। इसके बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष व कुछ सभासदों द्वारा मनमर्जी करते हुए एक से दो लाख रुपये तक की कथित रिश्वत लेकर नगर क्षेत्र शामली से बाहर के लोगों को सफाई कार्य पर रखा जा रहा है, जिसका यूनियन लगातार विरोध कर रही है। संघ ने आरोप लगाया कि इस संबंध में ईओ को कई बार पत्र लिखकर अवैध नियुक्तियों पर सवाल उठाए गए, लेकिन हर बार ईओ ...