मेरठ, सितम्बर 19 -- वार्ड-69, लाला का बाजार, कानून गोयान इलाके में सफाई में लापरवाही पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने सफाई कर्मचारी अजय को निलंबित कर दिया। वहीं, कार्यवाहक सफाई नायक वरुण को प्रतिकूल प्रविष्टि और क्षेत्र के सफाई निरीक्षक प्रमोद सैनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी और क्षेत्र के पार्षद पंकज गोयल के साथ वार्ड-69 स्थित मोहल्ला लाला का बाजार, कानून गोयान क्षेत्र का निरीक्षण किया। वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले। नालियां सिल्ट से चोक पाई गई। स्थानीय नागरिकों ने नगर आयुक्त से शिकायत की है कि अधिकांश सफाई कर्मचारी अपनी बीट पर कार्य करने नहीं आता है। सफाईनायक भी मोहल्लों में सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है। वार्ड में सफाई न होने के कारण बरसात में जलभराव का सामना ...