लखनऊ, अक्टूबर 3 -- शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले नगर आयुक्त को गोमती नगर के विपुलखंड में सड़क पर गंदगी मिली। इस पर उन्होंने दो कार्यदायी एजेंसियों पर तगड़ा जुर्माना लगाया। गोमती नगर स्थित विपुल खंड में शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सड़कों पर गंदगी व धूल पाई गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता तभी संभव है जब जिम्मेदार संस्थाएं पूरी गंभीरता से कार्य करें। इस पर नगर आयुक्त ने लखनऊ स्वच्छता अभियान पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं लॉयन एनवायरो पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी शिकायतें न आएं। सफाई कार्य की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और स्वच्छ...