भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ ने लंबित बकाये, ईपीएफ अपडेट न होने और वेतन भुगतान में देरी जैसी समस्याओं को लेकर नगर निगम परिसर में सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों ने अपनी हाजिरी में कटौती का भी आरोप लगाया। संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से 'औजार बंद' हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो बुधवार को आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी शामिल हुए, जिससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...