बिजनौर, सितम्बर 19 -- धामपुर। नगर पालिका में सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों को गैरहाजिर दिखाए जाने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाल्मीकि बस्ती निवासी पूर्व सभासद बबली वाल्मीकि के ससुर का एक दिन पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। परंपरा अनुसार, सफाई कर्मचारी बुधवार को शोक के कारण काम पर नहीं पहुंचे। बृहस्पतिवार को जब सभी कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो उन्हें पता चला कि सफाई निरीक्षक ने उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर दी है। कर्मचारियों का कहना था कि समाज में मृत्यु जैसी घटना पर परंपरा का निर्वाह किया गया था। ऐसे में अनुपस्थित दिखाना गलत है। नाराज कर्मचारियों ...