महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव की सफाई नहीं करने पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाई राम को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी से पहले सफाई कर्मचारी को आदतों सुधार करने, गांव में उपस्थित होकर सफाई करने, अपना पक्ष रखने का अनेक मौका दिया गया था। सफाई कर्मचारी भाईराम की नियुक्ति सात जनवरी 2009 को सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत शिकारपुर में हुई थी। वह 2015-16 में करीब छह माह तक चिकित्सावकाश पर रहा। इसके बाद सिसवा ब्लाक के चनकौली में तैनाती के बाद इनपर सफाई कार्य नहीं करने का आरोप लगाना शुरू हो गया। जुलाई 2019 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह न जवाब दिए और न ही कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। एडीओ पंचायत की रिपोर्ट के अनुसार यहां भी 2019 में करीब छह माह तक गांव में उपस्थित होकर सफाई नहीं कि...