अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव याकूतपुर में घर के बाहर सफाई कर रही महिला से हमलावरों ने मारपीट कर दी। विरोध करने पर घर में ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव याकूतपुर निवासी गीता देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी गांव के ही तीन-चार युवक आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वह घर में बच्चों को बचाने भागी तो आरोपियों ने घर में ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। सूचना पर पहंुची पुलिस को देख हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र, योगेश, दिनेश,महावीर, सारिदा और हरिवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...