महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक के बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण स्वयं सफाई करने को विवश हैं। ग्रामीण इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ब्लॉक के उच्चाधिकारियों से इस मामले में ठोस कदम ना उठाने के बाद अब ग्रामीण स्वर नालियों की सफाई कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सफाई व्यवस्था के नाम पर उनके साथ कई वर्षों से मजाक किया जा रहा है। ऐसा नहीं है, कि गांव में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है। गांव की सफाई के लिए सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। लेकिन सफाई कर्मचारी कभी भी गांव की सफाई करता हुआ दिखाई नहीं देता। उन्होंने बताया कि गांव के प्रत्येक गली नालियों में गंदा पानी भरा पड़ा है। गांव का यह हाल काफी वर्षों से...