जहानाबाद, सितम्बर 21 -- किंजर, निज संवाददाता। परियारी पंचायत अंतर्गत सभी 16 वार्डों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को पिछले 29 माह से मानदेय राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में सफाई कर्मी सरोज कुमार, दुर्गानंद चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, जटा यादव आदि ने बताया कि हम लोग वर्ष 2024 के दिसंबर माह में जिला अधिकारी से मिलकर एक आवेदन इस संबंध में दिये थे। फिर भी समस्या का हल नहीं निकला है। सफाई कर्मियों का कहना है कि 2025 के मई माह में पिछले तीन वर्षों में मात्र 7 माह का वेतन मिला है। बाकी सभी राशि बकाया है। इन लोगों ने जिलाधिकारी से पुन: वेतन भुगतान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...