लखनऊ, मई 27 -- किराए पर लिया था कमरा, कभी कभी आकर रहता था अधेड़ विशेश्वरगंज इलाके में थी उसकी तैनाती, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव बहराइच, संवाददाता। सिविल लाइन मक्कापुरवा में स्थित एक किराए के कमरे में रह रहे सफाई कर्मी का शव मिला है। शव सड़ने लगा था। तीन चार दिन पूर्व मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। देहात कोतवाली के मक्कापुरवा में अधिवक्ता महेश्वरी कांत तिवारी पुत्र श्रद्धाकांत के मकान में लगभग चार माह पूर्व पयागपुर थाने के वनकटा निवासी 55 वर्षीय गोपाल पुत्र सूर्य लाल ने कमरा किराए पर लिया था। वह विशेश्वरगंज में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। कभी कभार ही वह कमरे मे आकर रूकता था। सोमवार शाम उसके कमरे से दुर्गन्ध आते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी गई।...