आगरा, जनवरी 20 -- शहर में नदरई गेट स्थित गांधी मूर्ति पर नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया है। सोमवार को प्रदर्शन में नगर पालिका के कई सभासद भी अपना समर्थन देने पहुंचे। सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह कार्य बहिस्कार के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मांगों में कर्मचारियों को सर्दियों में गर्म वरदी दी जाए। ठेका कर्मचारियों का तीन माह का मानदेय व दो साल से लंबित ईपीएफ का भुगतान किया जाए। डोर-टू-डोर कलेक्शन कर्मचारियों की तैनाती में पहले पुराने और स्थानीय कर्मचारियों को प्राथमिकता। नगर में आबादी के हिसाब से सफाईकर्मियों की भारी कमी है। नगर में सफाई कर्मियों की कम से कम ...