लोहरदगा, सितम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। नगर पर्षद लोहरदगा के सफाई कर्मियों ने उपायुक्त को आवेदन देकर बढ़े दर पर बकाए वेतन की भुगतान की मांग की है। आवेदन के माध्यम से कर्मियों ने अपनी दयनीय स्थिति को दर्शाते हुए कहा है कि उयापयुक्त के निदेश पर पहले एक या दो महीने का भुगतान किया गया था। अभी फिर प्रशासक और कम्पनी ने वही स्थिति पैदा कर दी है। जब कम्पनी मैनेजर से वेतन भुगतान के बारे में अनुरोध किया गया तो उन्होंने कहा कि जाकर डीसी से वेतन मांगो। एक साल पूर्व यह स्थिति नहीं थी। जब से कम्पनी आई है। तभी से यह गड़बड़ी पैदा हो रही है। प्रशासक और कम्पनी दोनों आन्दोलन के लिए बाध्य कर रहे हैं। पहले वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती थी। कर्मियों ने डीसी से अनुरोध किया है कि नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...