रामपुर, जून 8 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में दो महीने के वेतन के भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश से सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी नगर के साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को एकत्रित हुए थे नगर के सफाई कर्मचारियों के दो महीने के वेतन के भुगतान को लेकर नगर की सफाई व्यवस्था ठप करने के बाद साप्ताहिक बाजार में धरने पर बैठ गए थे। दो दिन लगातार सफाई व्यवस्था ठप कर धरने बैठे सफाई कर्मियों के पास चेयरमैन खुर्शीद अहमद, लिपिक कृष्ण कुमार और उत्तर प्रदेश मजदूर संघ के मंत्री दीप सिंह राही के बीच में काफी देर तक वार्ता का दौर चलता रहा। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि अप्रैल महीने का वेतन सभी सफाई कर्मचारियों के खाते में तत्काल में डाल दिया जाएगा। और सभी को आश्वासन दिया कि 10 जून तक मई महीने का वेतन भी उनके खाता में डाल दिय...