बलरामपुर, अगस्त 30 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। सादुल्लाह नगर बाजार में दिनभर भीड़ लगी रहती है। गलियों में निरश्रित मवेशी गोबर कर देते हैं, जिसके कारण पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में सफाई कर्मी की तैनाती आवश्यक है। कम से कम पांच सफाई कर्मियों की तैनाती होने पर ही यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा सकती है। लोग घरों का कूड़ा सड़क पटरियों पर फेंकते हैं, जिससे बाजार में काफी गंदगी फैली हुई है। चारों तरफ प्लास्टिक की थैलियां बिखरी हैं। छुट्टा जानवर बाजार में कूड़ों के ढेर को फैला देते हैं। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ों के सड़ने पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। कस्बे में त्वचा सम्बन्धी बीमारियां अक्सर देखने क...