देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। दून अस्पताल में करीब 230 सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने के मामले में सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मंत्री और सचिव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद प्रबंधन के स्तर पर मामला फंसाया जा रहा है। मकवाना ने गुरुवार को प्रबंधन की ओपीडी बिल्डिंग पंचम तल पर बैठक बुलाई है। हालांकि बैठक को लेकर प्राचार्य ने असमर्थता जताई है। वहीं, वेतन का संकट सिर्फ आउटसोर्स सफाई कर्मियों पर ही नहीं, बल्कि डॉक्टरों और उपनल के सफाई कर्मियों पर भी गहराया हुआ है। अस्पताल के करीब 50 जूनियर डॉक्टरों को वेतन नहीं मिला है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ट्रेजरी को वेतन भेज दिया गया था, लेकिन पोर्टल बदलने की वजह से तकनीकी पेंच फंस गया है। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट द्वारा हाजिरी साइन करने के बा...