मुजफ्फर नगर, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन 17 व 18 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से किया जायेगा। अधिवेशन में सफाई संघ के पदधिकारी के अलावा विधायक,सांसद भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर धामा ने प्रेसवार्ता में बताया कि 17 व 18 जनवरी को नगर में सफाई कर्मचारी संघ का एक बडा महाधिवेशन कार्यक्रम होगा जिसमें सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा तो होगी साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन आयोजित होगा।जिसमे प्रदेश भर से कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में आउटसोर्सिंग व्यवस्था,संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग,सातवा वेतन,मृतक सविदा कर्मचारियों के आश्रितारें को लाभ,पुरानी पेंशन योजना,आदि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।अधिवेशन के बाद 18 जनवरी को ...