गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगरपालिका कर्मचारी संघ की गुरुग्राम इकाई यानी नगर निगम गुरुग्राम कर्मचारी यूनियन के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इन महत्वपूर्ण चुनावों के लिए 11 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा, जिसके तहत 21 पदों पर पैनल बनाकर चुनाव होगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री और उप महासचिव सुनील चंडालिया ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय में चुनाव अधिसूचना जारी की। शास्त्री ने बताया कि नगर निगम में संघ के कुल 5208 कर्मचारी सदस्य हैं, जो इन चुनावों में मतदान करने और चुनाव लड़ने के हकदार होंगे। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी को संघ के सभी नियम और शर्तें पूरी करनी होंगी, अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। ------- चुनाव का विस्तृत कार्यक्र...