बदायूं, मई 30 -- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ जिला महामंत्री सुशील कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार 30 मई को पूर्वाह्न 11 बजे डीएम को समाज की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। जिला महामंत्री आकाश वाल्मीकि , मोहित कुमार उर्फ शालू वाल्मीकि, अमित कुमार वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष नीरज वाल्मीकि व जिला मीडिया प्रभारी रोहित राठौड़ शामिल रहेंगे। सुशील कुमार वाल्मीकि ने बताया कि समाज को लंबे समय से उपेक्षित रखा गया है और अब समाज के अधिकारों, सम्मान, सुरक्षा एवं सुविधाओं की प्राप्ति के लिए प्रशासन को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...