पीलीभीत, अगस्त 27 -- अमरिया। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत निसरा में सफाई कर्मचारी के साथ प्रधान पति समेत चार लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। सफाई कर्मी ने थाना जहानाबाद को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजेंद्रपाल ने थाना जहानाबाद में दी तहरीर में बताया कि 25 अगस्त को गांव की नालियों की सफाई कर रहा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान के पति मोहम्मद इस्लाम और उनके भतीजे तनवीर और दो अन्य लोगों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है। राजेंद्रपाल ने बताया कि प्रधान पति इंटरलॉकिंग कार्य का मलबा हटाने का दबाव बना रहा था। सफाईकर्मी ने मलबे में गाय-भैंस की हड्डियां मिलने पर उन्हें हटाने से मना कर दिया। राजेंद्रपाल के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया। राजेंद्र का क...