पीलीभीत, अगस्त 27 -- पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मचारियों की छः मांगों को लेकर बीडीओ व विधायक को अलग अलग ज्ञापन देकर मांगे पूरी कराए जाने की मांग की। बीसलपुर में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने बीडीओ सर्वेश कुमार व विधायक विवेक वर्मा को दिए ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण दिलवाए जाने, सफाई कर्मचारियों की तैनाती गांव के अलावा कहीं भी डयूटी न लगाए जाने, सफाई कर्मचारियों की डयूटी लिखित में लगाए जाने, मौखिक डयूटी न लगाए जाने, जहां पर डूटी लगाई जाए वहां सफाई उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष हरद्वारी लाल, बादाम सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...